scriptएमपी में मरीज नहीं मेहमान लेकर लगुन में पहुंचीं 3 एंबुलेंस… | MP NEWS 3 ambulances arrived with guests for the Lagan program | Patrika News
सागर

एमपी में मरीज नहीं मेहमान लेकर लगुन में पहुंचीं 3 एंबुलेंस…

MP NEWS: दमोह से लगुन लेकर सागर जिले के रहली पहुंची थीं 3 एंबुलेंस, वीडियो वायरल हुआ तो आधी रात को ही कार्यक्रम बीच में छोड़कर वापस भागीं..।

सागरMay 10, 2025 / 09:02 pm

Shailendra Sharma

SAGAR AMBULANCE
MP NEWS: मध्यप्रदेश में इन दिनों एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जगह कहीं खाद्य सामग्री ढो रही है तो कहीं पर सवारियां ढोने में लगी हुई है। मामला सागर जिले का है जहां दमोह से तीन 108 एंबुलेंस लगुन की सवारियां लेकर रहली पहुंचीं। लगुन समारोह के बाहर खड़ी इन एम्बुलेंस का वीडियो वायरल हुआ तो चालक आधी रात को ही कार्यक्रम बीच में छोड़कर भाग गए।

लगुन में सवारियां लेकर पहुंची एंबुलेंस

मामला बुधवार रात का है जब एम्बुलेंस दमोह जिले के पथरिया से रहली के पंडलपुर क्षेत्र में एक लगुन में सवारियों को लेकर पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जननी एक्सप्रेस के एक ड्राइवर के रिश्तेदार के घर शादी थी। जिसके चलते वह अपने साथ 2 और एम्बुलेंस से रिश्तेदारों को लेकर आ गया। मामला सामने आने के बाद एम्बुलेंस चालकों को नोटिस जारी होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें

भोपाल में जैन परिवार में 6 मई को जन्मी बच्ची, नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’..


एंबुलेंस में भरे मिले थे पापड़

बता दें कि करीब 8 दिन पहले सागर के शाहपुर में भी एक मामला सामने आया था, जहां मरीज को अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले थे, रेफर करने पर जब एम्बुलेंस बुलाई गई तो उसमें खीचला-पापड़ भरे मिले थे। मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने जांच के निर्देश दिए और एम्बुलेंस चालक सोनू लोधी की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया था।

Hindi News / Sagar / एमपी में मरीज नहीं मेहमान लेकर लगुन में पहुंचीं 3 एंबुलेंस…

ट्रेंडिंग वीडियो