मूर्तिकार अशोक ने बताया कि वह अभी तक चने की दाल, मूंगफली, घी, नारियल, सेव, मखाने, बूंदी, लाई, ज्वार के डंठल, बेर, माचिस की तीली, मोतीचूर के लड्डू, गरी गोला, साबूदाना आदि की गणेश की प्रतिमा बना चुके हैं।
38 वर्षों से बनाते आ रहे ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं, जिससे पर्यावरण और जलीय जीवों को न हो हानि
सागर•Aug 19, 2025 / 11:42 am•
sachendra tiwari
मूर्ति को अंतिम रूप देते हुए
Hindi News / Sagar / छह माह में 21 किलो सोयाबीन बड़ी से तैयार हुई गणेश प्रतिमा, रहेगी आकर्षण का केन्द्र