स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक कंपनी के माध्यम से टेलीमेडिसन पद्धति से मरीजों को परामर्श मिल रहा था और अब इसे मोबाइल पर भी शुरू किया जा रहा है।
टेलीमेडिसिन सेवा प्रणाली से मरीज और डॉक्टर दूरस्थ क्षेत्रों में वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़कर मरीजों को परामर्श देकर उपचार दिया जा सकता है। दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ती है। छोटे अस्पतालों में विशेषज्ञ से परामर्श लेकर स्थानीय डॉक्टर अच्छा इलाज महैया कराएंगे, जिससे दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टेलीमेडिसन पद्धति शुरू कराने स्वास्थ्य केन्द्रों पर जल्द व्यवस्था कराई जाएगी और इसके लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, सागर