scriptआधी रात को हाइटेंशन लाइन के खंभे गिराकर तार काट ले गए बदमाश | At midnight, the miscreants felled the high tension line poles and cut the wires | Patrika News
सागर

आधी रात को हाइटेंशन लाइन के खंभे गिराकर तार काट ले गए बदमाश

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरApr 28, 2025 / 05:18 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

फसल कटने के बाद किसानों का खेत आना-जाना बंद हो गया है और इसका फायदा अब चोर उठा रहे हैं। शनिवार-रविवार की रात बदमाश बिजली की 33 केवी हाइटेंशन लाइन के खंभे तोड़कर तार काटकर ले भागे। सप्लाई बंद होने पर कंपनी के अधिकारियों ने फॉल्ट होने का अनुमान लगाया, लेकिन सुबह पता चला कि भापेल-सुमरेड़ी के बीच स्थित संतोष नगर से लगे खेतों में खंभे टूटे पड़े हैं। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि बदमाश तार चोरी कर ले गए हैं। चोरी की सूचना मिलने के बाद कार्यपालन अभियंता प्रदीप साहू, सहायक अभियंता अवनीश जारोलिया व भापेल वितरण केंद्र प्रभारी पवन रावत ने मोतीनगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
बिजली कंपनी के अनुसार शनिवार-रविवार की रात दो से सुबह 5 बजे के बीच भापेल से सीहोरा सब स्टेशन जाने वाली 33 केवी हाइटेंशन लाइन के 5 खंभों का तार चोरी हो गया। तार काटने के लिए बदमाशों ने पहले लाइन के 10 खंभे तोड़ दिए। भापेल वितरण केंद्र प्रभारी पवन रावत ने बताया कि इससे उन्हें करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। क्षेत्र में कुछ समय पहले भी बदमाशों ने बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचाया था। कुछ दिन पहले ही भापेल के पास एक ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उससे तेल चोरी हुआ था। लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद बिजली कंपनी ने सीहोरा की सप्लाई बेरखेड़ी सब स्टेशन से शुरू कराई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कुछ खंभों से तार उतार लिए गए हैं।

Hindi News / Sagar / आधी रात को हाइटेंशन लाइन के खंभे गिराकर तार काट ले गए बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो