पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान देवरी के ही बाजार वार्ड का निवासी 35 वर्षीय कंछेदी आदिवासी के रूप में हुई।


देवरी स्थित बस स्टैंड मीट मार्केट के पास एक युवक की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान देवरी के ही बाजार वार्ड का निवासी 35 वर्षीय कंछेदी आदिवासी के रूप में हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास मोबाइल टावर व मीट मार्केट की दुकानों के पास खून से सनी लाश दिखने से स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में पड़े शव के पास जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को उठाकर पीएम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। सिर पर चोटों के गंभीर निशान मिले हैं। सूचना पर मृतक कंछेदी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां परिजन रोते-बिलखते रहे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। देवरी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि एफएसएल टीम के साथ मौके पर वैज्ञानिक तथ्य एकत्रित किए गए हैं और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
Hindi News / Sagar / पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी