scriptएलपीजी से चल रहीं 3 स्कूल वैन जब्त, अभिभावक व स्कूल संचालकों को दी हिदायत | 3 school vans running on LPG were confiscated, parents and school operators were given instructions | Patrika News
सागर

एलपीजी से चल रहीं 3 स्कूल वैन जब्त, अभिभावक व स्कूल संचालकों को दी हिदायत

स्कूली वाहनों की चैकिंग अभियान के तहत गुरुवार को आरटीओ की टीम ने 3 और स्कूली वैन को गैस किट से चलते जब्त किया है।

सागरAug 01, 2025 / 05:22 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

स्कूली वाहनों की चैकिंग अभियान के तहत गुरुवार को आरटीओ की टीम ने 3 और स्कूली वैन को गैस किट से चलते जब्त किया है।
गुरुवार को 9 स्कूली वाहनों को चैक किया गया था। जिनमें एमपी 04 सीए 1549, एमपी 09 बीए 6384, एमपी 20 बीए 3181 वैन वाहन गैस किट से संचालित मिलीं। दो दिन पहले भी एक स्कूल वैन जब्त की गई थी।

सुरक्षा के लिए गैस किट वाले वाहन में स्कूल न भेजें बच्चे

आरटीओ अधिकारी ने कहा कि स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल संचालक, अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे वाहनों में स्कूल न भेजें जो गैस किट से चल रहे हों, या क्षमता से अधिक बैठाए जाते हों। स्कूल बस संचालकों सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करें। स्पीड गर्वनर, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयान कर भुगतान प्रमाण पत्र, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैवी लाइसेंस जैसे नियमों का पालन करें। चालक ड्रेस में हो और वाहन की क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए।

Hindi News / Sagar / एलपीजी से चल रहीं 3 स्कूल वैन जब्त, अभिभावक व स्कूल संचालकों को दी हिदायत

ट्रेंडिंग वीडियो