सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि सावन के महीने में लाड़ली बहनों को 250 रुपए का रक्षाबंधन का नेग मिलेगा। साथ ही दिवाली के बाद से लाड़ली बहनों के खातों में प्रतिमाह 1500 रुपए की किस्त पहुंचनी शुरू हो जाएगी।
अनूपपुर को मिली सौगात
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि इन विकास कार्यों से अनूपपुर जिले में प्रगति के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने सोन बैराज परियोजना को किसानों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। यह भी उल्लेख किया कि अमरकंटक सिर्फ नर्मदा ही नहीं, बल्कि सोन और जुहिला नदी का भी उद्गम स्थल है। भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के वनवास काल के यात्रा मार्ग रामपथ गमन को भव्य और विकसित किया जाएगा, जिसमें अनूपपुर जिले में पड़ने वाले इस मार्ग को भी शामिल किया जाएगा। आगे सीएम ने कहा कि सीतामढ़ी वृहद परियोजना, सोन-मोहारी माइक्रो इरिगेशन योजना और कटना नदी पर बांध निर्माण की भी घोषणा की।
लाड़ली बहनों को घर भी मिलेगा
बीते गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भोपाल में बैठक हुई थी। जिसमें फैसला लिया गया कि एक करोड़ 30 लाख लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ आवास दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 में 8 लाख 55 हजार आवास बनकर तैयार हो गए हैं। दूसरे चरण में अब तक 4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं।