7 मीटर सड़क 18 मीटर होगी चौड़ी
अमहिया रोड की चौड़ाई को 7 से 8 मीटर के करीब है। जिसमें सिरमौर चौराहा से अमहिया नाला तक की सड़क को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा। अमहिया नाला से गल्ला मंडी गुरुद्वारा तक सड़क 15 मीटर चौड़ी की जाएगी। गल्ला मंडी से अस्पताल चौराहा तक 18 मीटर तक चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसी के हिसाब से दुकानों और मकानों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सर्वे में अतिक्रमण किए गए चिन्हित
बता दें कि, रीवा के मास्टर प्लान में अमहिया मार्ग में पहले से शामिल है। सड़क पर लोगों ने कब्जा करके कई मंजिला दुकानों और मकानों का निर्माण कर लिया है। जिसके कारण सड़क सकरी हो गई है। साथ ही जाम की स्थिति भी बन जाती है। जिसके चलते प्रशासन ने सर्वे करके अतिक्रमण चिन्हित कर लिया है।