script18 मीटर तक चौड़ी होगी सड़क, टूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान | mp news road will be widened to 18 meters over 200 houses and shops to be demolished | Patrika News
रीवा

18 मीटर तक चौड़ी होगी सड़क, टूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में 18 मीटर तक सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।

रीवाJul 31, 2025 / 02:14 pm

Himanshu Singh

mp news

प्रतीकात्मक फोटो पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन और नगर निगम की टीम ने तैयारी शुरु कर दी है। सिरमौर चौराहा से लेकर अस्पताल चौराहा तक करीब 100 से 200 पक्के घर और दुकानों को चिन्हित किया गया है। साथ अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे दिया गया है।

7 मीटर सड़क 18 मीटर होगी चौड़ी

अमहिया रोड की चौड़ाई को 7 से 8 मीटर के करीब है। जिसमें सिरमौर चौराहा से अमहिया नाला तक की सड़क को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा। अमहिया नाला से गल्ला मंडी गुरुद्वारा तक सड़क 15 मीटर चौड़ी की जाएगी। गल्ला मंडी से अस्पताल चौराहा तक 18 मीटर तक चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसी के हिसाब से दुकानों और मकानों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सर्वे में अतिक्रमण किए गए चिन्हित

बता दें कि, रीवा के मास्टर प्लान में अमहिया मार्ग में पहले से शामिल है। सड़क पर लोगों ने कब्जा करके कई मंजिला दुकानों और मकानों का निर्माण कर लिया है। जिसके कारण सड़क सकरी हो गई है। साथ ही जाम की स्थिति भी बन जाती है। जिसके चलते प्रशासन ने सर्वे करके अतिक्रमण चिन्हित कर लिया है।

Hindi News / Rewa / 18 मीटर तक चौड़ी होगी सड़क, टूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान

ट्रेंडिंग वीडियो