scriptरिश्वत लेते पकड़ाए रेवेन्यू इंस्पेक्टर को तीन साल जेल की सजा | mp news Revenue inspector caught taking bribe sentenced to 3 years imprisonment | Patrika News
रीवा

रिश्वत लेते पकड़ाए रेवेन्यू इंस्पेक्टर को तीन साल जेल की सजा

mp news: रिश्वतखोर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा व 5 हजार रूपये जुर्माने की सजा..।

रीवाAug 14, 2025 / 07:42 pm

Shailendra Sharma

rewa

rewa district court (file photo)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर रोजाना होने वाले एक्शन के बीच रीवा जिले में एक रिश्वतखोर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को विशेष कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है। तीन साल जेल की सजा सुनाने के साथ कोर्ट ने रिश्वतखोर रेवेन्यू इंस्पेक्टर पर 5 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है और जुर्माने न भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। खास बात ये भी है कि कोर्ट में गवाहों के मुकरने के बाद भी कोर्ट ने सबूतों के आधार पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को दोषी करार दिया और सजा सुनाई।

साल 2019 में रिश्वत लेते पकड़ाया था

साल 2019 में राजस्व निरीक्षक राम शिरोमणि तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा था। गंगासागर पांडेय नाम के व्यक्ति की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने ये कार्रवाई की थी। रिश्वतखोर रेवेन्यू इंस्पेक्टर राम शिरोमणि तिवारी फरियादी गंगासागर से जमीन सीमांकन के एवज में रिश्वत मांग रहा था। तब लोकायुक्त की टीम ने जवा स्थित राम शिरोमणि तिवारी के निवास पर ही उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

कोर्ट में गवाही से मुकरा शिकायतकर्ता

लोकायुक्त पुलिस ने तब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और जांच के बाद मामले को विशेष अदालत में पेश किया। विशेष न्यायाधीश डॉ. अंजलि पारे की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता गंगासागर पांडेय अपने बयान से मुकर गया। लेकिन गवाह के मुकरने के बावजूद लोक अभियोजक की दलीलों और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर राम शिरोमणि तिवारी को दोषी पाया और 3 साल जेल के साथ ही 5 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Hindi News / Rewa / रिश्वत लेते पकड़ाए रेवेन्यू इंस्पेक्टर को तीन साल जेल की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो