दरगाह में तोड़फोड़
गोर्गी गांव के बाहर गाजी मियां की प्राचीन दरगाह है इसी दरगाह में बीती रात असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। दरगाह के बाहरी चबूतरे के साथ ही सीढ़ियां तोड़ी गई हैं और दरगाह की मजार को भी उखाड़ दिया गया है। इतना ही नहीं दरगाह के ऊपर असमाजिक तत्वों ने धार्मिक झंडा भी फहरा दिया। सुबह जब विशेष समुदाय के लोगों ने दरगाह पर झंडा लहराते और तोड़फोड़ देखी तो वो भड़क उठे। पूरे गांव में खबर आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
भारी पुलिस बल तैनात
धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने दरगाह के केयरटेकर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है और शांतिपूर्ण है। गांववालों के सहयोग से दरगाह में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।