शादी का वादा कर बनाए थे शारीरिक संबंध
पुलिस के मुताबिक सिरमौर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को आरोपी रिंकू तिवारी पिता अशोक तिवारी हर्दी कपसा थाना चोरहटा ने शादी का झांसा दिया था। पीड़िता के पति की मौत हो गई थी और आरोपी उसे शादी का प्रलोभन देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला ने उससे शादी करने के लिए बोला तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और भाग गया था। भागकर मुंबई में बन गया था सिक्योरिटी गार्ड
पीड़िता को जब अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में आरोपी रिंकू तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को आरोपी के मुंबई में होने की सूचना मिलीतो सिरमौर थाने की टीम मुंबई पहुंची और बांद्रा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया। फरारी में वह एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था।