scriptट्रेन में चढ़ते समय पटरियों पर गिरे उपनिरीक्षक, रिटायरमेंट में बचे थे सिर्फ 6 महीने | Sub-inspector of police department died after falling from a train in a tragic incident in rewa railway station | Patrika News
रीवा

ट्रेन में चढ़ते समय पटरियों पर गिरे उपनिरीक्षक, रिटायरमेंट में बचे थे सिर्फ 6 महीने

tragic incident: पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक नरेश प्रसाद मिश्रा की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। वह सेवानिवृत्ति से महज छह महीने एक दुखद घटना का शिकार हो गए।

रीवाApr 27, 2025 / 09:50 am

Akash Dewani

Sub-inspector of police department died after falling from a train in a tragic incident in rewa railway station
tragic incident: मध्य प्रदेश के रीवा में एक बड़े हादसे सबका दिल दहला दिया। यहां पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक नरेश प्रसाद मिश्रा की शुक्रवार रात स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। उपनिरीक्षक रेवांचल एक्सप्रेस से ड्यूटी के लिए भोपाल लौट रहे थे। नरेंद्र प्रसाद भोपाल के मंगलवार थाने में पदस्त थे।

ऐसे हुई घटना

मनगवां थाना क्षेत्र के तिउनी निवासी 61 वर्षीय नरेश प्रसाद मिश्रा पिता रामचेला मिश्रा वर्तमान में भोपाल के मंगलवारा थाने में पदस्थ थे और पंचवटी कॉलोनी में रह रहे थे। वे छुट्टी पर गांव आए हुए थे और बेटे के साथ ट्रेन पकडऩे स्टेशन पहुंचे थे। मिश्रा के स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन चल पड़ी। बेटा तो ट्रेन में चढ़ गया, लेकिन मिश्रा का हाथ फिसल गया और वे प्लेटफार्म से नीचे पटरियों पर गिर पड़े। ट्रेन के पहियों की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

सीएम का बड़ा ऐलान, नदी जोड़ो अभियान में जल्द महाराष्ट्र से होगा MoU, इस क्षेत्र को मिलेग लाभ

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ट्रेन को रोककर उनको बाहर निकाला गया और संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया कि मिश्रा छह महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटना से परिवार शोक में डूबा है। जीआपी थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Rewa / ट्रेन में चढ़ते समय पटरियों पर गिरे उपनिरीक्षक, रिटायरमेंट में बचे थे सिर्फ 6 महीने

ट्रेंडिंग वीडियो