न्याय सत्याग्रह में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि रीवा सहित प्रदेशभर में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। किसान, महिलाएं परेशान हैं, सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार और लूट मची है। उन्होंने रीवा के विधायक व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए।
पीसीसी जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। फर्जी वोट लेकर सत्ता की मलाई खा रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को राखी पर मिठाई के ₹250 देकर राज्य सरकार ₹5000 रुपए का बिजली बिल भेज कर लूट रही है। ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।
जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को गेट पर ही रोक लिया
न्याय सत्याग्रह के बाद कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता कमिश्नर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे गए। वहां सीएसपी राजीव पाठक, और कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को गेट पर ही रोक लिया। इस बीच कुछ कांग्रेसी
पुलिस को धक्का देते हुए कमिश्रर कार्यालय में घुस गए।