scriptभाभी की मांग में देवर ने भरा ‘सिंदूर’, फिर लगाई दौड़ और… | devar filled 'sindoor' in sister-in-law's hairline, then committed suicide | Patrika News
रीवा

भाभी की मांग में देवर ने भरा ‘सिंदूर’, फिर लगाई दौड़ और…

MP News: देवर ने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…..

रीवाJul 25, 2025 / 12:10 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: वाटरफॉल में युवक और महिला के कूदने की घटना में नया खुलासा हुआ है। बताया गया कि दोनों रिश्ते में देवर-भाभी थे। उनके बीच प्रेस प्रसंग था और विवाह करना चाह रहे थे। सामाजिक बाध्यताओं की वजह से वह सार्वजनिक रूप से विवाह नहीं कर पाए तो देवर ने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर परिजन दोनों को मनाने पहुंचे थे, लेकिन वह नहीं माने और कूद गए।

भाभी की मांग में भरा सिंदूर

बहुती वाटरफॉल में कूदने वालों की शिनात खटखरी क्षेत्र के तेलिया बूढ़ (देवरा) गांव की निवासी दिनेश साहू (26) और उसकी भाभी सकुन्तला साहू (35) के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों 19 जुलाई से घर से गायब थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहपुर थाने में दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि दोनों छत्तीसगढ़ गए हैं। 23 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिनेश ने पोस्ट किया, जिसमें वह भाभी की मांग भरता नजर आ रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सकुंतला के मायके वाले लोग पहुंच गए और दोनों को समझाने का प्रयास किया। पहले तो वह साथ में चलने को तैयार हो गए लेकिन बाद में फिर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कुंड की ओर दौड़े और कूद गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। वाटरफॉल में पानी अधिक होने से रेस्क्यू में कठिनाई आई। अभी तक दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है।

महिला के हैं तीन बच्चे

महिला सकुंतला साहू की तीन बेटियां हैं और पति हीरालाल मजदूरी के लिए बाहर रहता है। हीरालाल के दो भाई और हैं, जो बाहर ही रहते हैं। दिनेश साहू सकुंतला का चचेरा देवर है, जिसका घर में आना जाना बना रहता है। इसी बीच दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो खुदकुशी का निर्णय लिया।
बीते 19 जुलाई से दिनेश और सकुंतला गायब थे। जानकारी मिली कि वह छत्तीसगढ़ में है। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ। पता चला कि बहुती प्रपात के पास हैं। सकुंतला के मायके के लोग पहुंच गए थे और समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसी बीच दोनों ने छलांग लगा दी। -बाबूलाल साहू, परिजन
दो लोगों के बहुती वाटरफॉल में कूदने की सूचना मिली थी। पहचान भी की गई है। दोनों रिश्ते में देवर-भाभी बताए गए हैं। इनका एक वीडियो भी मिला हुआ है। वाटरफॉल में पानी अधिक होने से रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। प्रयास है कि जल्द ही दोनों तक पहुंचा जा सके। -विक्रम सिंह, एडिशनल एसपी

Hindi News / Rewa / भाभी की मांग में देवर ने भरा ‘सिंदूर’, फिर लगाई दौड़ और…

ट्रेंडिंग वीडियो