scriptGanesh Visarjan Muhurat 2025: तीसरे दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक, कब कहें ‘पुन्हा या बप्पा’? जानें पूरी सूची और सही मुहूर्त | Ganesh Visarjan Muhurat 2025 From third day to Anant Chaturdashi Know complete list and correct time | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Ganesh Visarjan Muhurat 2025: तीसरे दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक, कब कहें ‘पुन्हा या बप्पा’? जानें पूरी सूची और सही मुहूर्त

Ganesh Visarjan Muhurat 2025: परंपरा के अनुसार बप्पा की विदाई अनंत चतुर्दशी के दिन होती है, लेकिन कई लोग अपनी सुविधा और मान्यता के अनुसार डेढ़, तीसरे, पांचवें या सातवें दिन भी गणेश जी का विसर्जन करते हैं।

भारतAug 28, 2025 / 03:11 pm

MEGHA ROY

Ganesh Utsav 2025,ganesh visarjan 2025,ganesh festival, ganesh visarjan 2025 muhurat,

Ganesh Visarjan Auspicious Timings 2025|फोटो सोर्स- Freepik

Ganesh Visarjan Muhurat 2025: गणेशोत्सव का आगाज हर साल भक्ति और उल्लास के साथ होता है। गणेश चतुर्थी के दिन श्रद्धालु बप्पा को घर लाते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और पूरे 10 दिनों तक उत्सव का आनंद लेते हैं। हालांकि परंपरा के अनुसार बप्पा की विदाई अनंत चतुर्दशी के दिन होती है, लेकिन कई लोग अपनी सुविधा और मान्यता के अनुसार डेढ़, तीसरे, पांचवें या सातवें दिन भी गणेश जी का विसर्जन करते हैं।इस बार 2025 में विसर्जन के लिए कई शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। आइए जानते हैं किस दिन और किस समय बप्पा को “पुन्हा या बप्पा” कहकर विदाई दी जा सकती है।

तीसरे दिन गणेश विसर्जन – 29 अगस्त 2025

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 05:58 AM – 10:46 AM
अपराह्न (शुभ): 12:22 PM – 01:58 PM
सायं (चर): 05:10 PM – 06:46 PM
रात्रि (लाभ): 09:34 PM – 10:58 PM

पांचवें दिन गणेश विसर्जन – 31 अगस्त 2025

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 07:34 AM – 12:21 PM
अपराह्न (शुभ): 01:57 PM – 03:32 PM
सायं (शुभ, अमृत, चर): 06:44 PM – 10:57 PM
रात्रि (लाभ): 01:46 AM – 03:10 AM

सातवें दिन गणेश विसर्जन – 2 सितंबर 2025

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 09:10 AM – 01:56 PM
अपराह्न (शुभ): 03:31 PM – 05:06 PM
सायं (लाभ): 08:06 PM – 09:31 PM
रात्रि (शुभ, अमृत, चर): 10:56 PM – 03:10 AM

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 6 सितंबर, सुबह 03:12
चतुर्दशी तिथि समाप्त: 7 सितंबर, सुबह 01:41


अनंत चतुर्दशी – 6 सितंबर 2025

सुबह (शुभ): 07:36 AM – 09:10 AM
दोपहर से शाम (चर, लाभ, अमृत): 12:19 PM – 05:02 PM
सायं (लाभ): 06:37 PM – 08:02 PM
रात्रि (शुभ, अमृत, चर): 09:28 PM – 01:45 AM
उषाकाल (लाभ, 7 सितंबर): 04:36 AM – 06:02 AM

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Ganesh Visarjan Muhurat 2025: तीसरे दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक, कब कहें ‘पुन्हा या बप्पा’? जानें पूरी सूची और सही मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो