Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ में भारी बारिश के साथ लेंड स्लाइड, यात्रा रोकी, ग्राउंड जीरो पहुंचा पत्रिका
Kedarnath Yatra 2025 : पहाड़ों में फिर हुई भारी बारिश से सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में भारी लेंड स्लाइड से रास्ता बंद हो गया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है। देखें रतलाम संवाददाता की यात्रा से ग्राउंड रिपोर्ट।
आशीष पाठक की रिपोर्टKedarnath Yatra 2025 : उत्तराखंड में बीती रात करीब 9 बजे से एक बार फिर शुरु हुई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में भारी लेंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया है। हालात को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर केदारनाथ धाम यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि, भुसखलन में करीब 40 से अधिक तीर्थ यात्री फंस भी गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के रतलाम समेत आसपास के क्षेत्रों से गए श्रद्धालुओं को सोन प्रयाग में रोका गया है।
इस समय रतलाम से पत्रिका संवाददाता आशीष पाठक ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और लगातार क्षेत्र के हालातों पर अपडेट दे रहे हैं। देखें खास रिपोर्ट..।
पहाड़ी से गिर रहा मलबा और बोल्डर
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बीते वर्ष 31 जुलाई को आई आपदा के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड 6 कि.मी मार्ग के बीच हाईवे जगह-जगह ध्वस्त हो गया है, जिसके बाद यात्रा मार्ग पर फंसे हजारों यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि, करीब 40 यात्री अब भी फंसे हैं, जिन्हें सकुशल निकालने के प्रयास जारी हैं। मुनकटिया में ऊपरी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहा है, जबकि बीती रात हुई तेज बारिश के चलते मार्ग ध्वस्त हो गया है।
लेंड स्लाइड के कारण फंसे तीर्थ यात्री
लेंड स्लाइड के चलते केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से ज्यादा यात्री बीच में फंसे हैं। बीती देर रात सभी यात्री स्लाइड जोन में फंस गए थे, जिसके बाद मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, रास्ता अब भी पूरी तरह से बंद है, जिसकी वजह से एसडीआरएफ लगातार धाम से आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटा है।
प्रशासन का अनाउंसमेंट
फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा (Photo Source- Patrika Input) पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है कि, सोनप्रयाग क्षेत्र में मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। ऐसे में फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थायी तौर पर रोकी गई है। मार्ग सुचारू होने पर यात्रा एक बार फिर शुरू की जाएगी।
मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन
फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा (Photo Source- Patrika Input) पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने ये भी कहा कि, स्लाइडिंग जोन के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित है, जिस कारण यहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल यात्रा को रोका गया है। इसके अतिरिक्त स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे, जिनको एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है। यहां पर मार्ग खोले जाने की कार्रवाई गतिमान है और मार्ग के सुचारू होने पर यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।
Hindi News / Ratlam / Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ में भारी बारिश के साथ लेंड स्लाइड, यात्रा रोकी, ग्राउंड जीरो पहुंचा पत्रिका