scriptइंस्टाग्राम रील पर एक कमेंट से गुस्से में आया हिंदू संगठन, घेरा पुलिस थाना | Hindu organization got angry over a inappropriate comment in Instagram reel of ratlam mp | Patrika News
रतलाम

इंस्टाग्राम रील पर एक कमेंट से गुस्से में आया हिंदू संगठन, घेरा पुलिस थाना

Instagram reel: एक इंस्टाग्राम यूजर ने 18 अप्रैल को कालिका माता से जुड़ी एक रील बनाई थी, जहां दूसरे यूजर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कमेंट किया था। इस पर हिंदू संगठन भड़क गया।

रतलामApr 20, 2025 / 09:37 am

Akash Dewani

Instagram reel: इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश (MP) के रतलाम के ही एक युवक की तरफ से बनाई गई रील पर एक अन्य युवक ने भद्दे कमेंट्स कर दिए। यह जानकारी हिंदू संगठनों (Hindu organization) से जुड़े पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने का घेराव कर दिया। 1 घंटे तक हंगामा होने के बाद आखिर में इंस्टाग्राम (Instagram) पर कर्मेट्स करने वाले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। कर्मेट्स करने वाला नाबालिग निकला।

थाने में मामला दर्ज

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेल नगर निवासी देवराजसिंह चौहान की तरफ से धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का केस दर्ज किया गया है।देवराज ने पुलिस को बताया कि रतलाम का हर्ष जैन ब्लोगर है जो वीडियो बनाता है। उसे फालो कर रखा है। शुक्रवार की शाम 7 बजे करीब हर्ष जैन ने उसकी इस्टाग्राम आईडी एक रील कालिका माता से सबंधित पोस्ट की थी। उस रील को देख रहा था तभी एक इस्टाग्राम आईडी के संचालक ने जैन की कालिका माता से सबंधित पोस्ट पर कर्मेट किया। कर्मेट्स बहुत भद्दी भाषा में किया। इसे देखकर मैंने अन्य साथियों को बताया। उसने पुलिस को दी शिकायत के आधार पर इंस्टाग्राम आईडी से अभद्र कमेंट्स करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

इन राज्यों के पर्यटन कॉरिडोर से जुडे़ंगे कूनो और गांधी सागर

हिंदू संगठनों के नेता पहुंचे थाने

हिंदू संगठनों से जुड़े लोग रात करीब साढ़े दस बजे औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंच गए। एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस ने इसे टालने के हिसाब से जांच की बात कही तो इनका आक्रोश और बढ़ा और थाने का घेराव कर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ और रात में एफआईआर दर्ज की गई।

Hindi News / Ratlam / इंस्टाग्राम रील पर एक कमेंट से गुस्से में आया हिंदू संगठन, घेरा पुलिस थाना

ट्रेंडिंग वीडियो