scriptRampur Accident: भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ा टेंपो, युवक की मौत, चालक घायल, परिवार में मचा कोहराम | Tempo collided with tractor-trolley loaded with in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur Accident: भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ा टेंपो, युवक की मौत, चालक घायल, परिवार में मचा कोहराम

Rampur Accident: यूपी के रामपुर में टेंपो की सामने से आ रही भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार भूरा (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक किशन गंभीर रूप से घायल हो गया।

रामपुरMay 12, 2025 / 12:12 pm

Mohd Danish

Tempo collided with tractor-trolley loaded with in Rampur

Rampur Accident: भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ा टेंपो..

Rampur Accident News: रामपुर जिले के बिलासपुर से मछली का चारा लेकर लौट रहा टेंपो देर रात हादसे का शिकार हो गया। टेंपो की भिड़ंत सामने से आ रही भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में टेंपो सवार युवक भूरा (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक किशन गंभीर रूप से घायल हो गया।

रास डंडिया गांव के पास हुआ हादसा

थाना मिलक क्षेत्र के गांव पूरेनिया कलां निवासी भूरा और ग्राम खमरिया निवासी किशन टेंपो से मछली का चारा लेने बिलासपुर गए थे। देर रात करीब 12 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तो ग्राम रास डंडिया के पास सामने से आ रही भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टेंपो की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भूरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि किशन गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशन को प्राथमिक इलाज के लिए मिलक सीएचसी भिजवाया। वहीं, मृतक भूरा का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।

परिवार में मचा कोहराम

भूरा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, किशन की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Rampur / Rampur Accident: भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ा टेंपो, युवक की मौत, चालक घायल, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो