दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित
शनिवार रात से अमरोहा पुलिस ने ट्रक, कंटेनर, डीसीएम और बसों को वैकल्पिक मार्गों से भेजना शुरू कर दिया है। अब दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाली हाईवे की लेन केवल कांवड़ियों और उनके वाहनों के लिए तय कर दी गई है। लखनऊ से दिल्ली आने वाली लेन में कार, पिकअप, ऑटो जैसे छोटे वाहनों को अनुमति दी गई है। यह रूट प्लान सोमवार दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा।
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया और सीओ अंजलि कटारिया ने शनिवार को ब्रजघाट चौकी पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 11 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह अब शिवभक्तों के जोश के साथ आगे बढ़ रहा है।
हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से ला रहे जल
रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, चंदौसी, बरेली और संभल समेत कई जिलों के श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचकर गंगा जल भरते हैं। यह जल वे अपने स्थानीय मंदिरों में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। सावन के हर सोमवार को शिव का विशेष जलाभिषेक किया जाता है, ऐसे में भीड़ की अधिकता स्वाभाविक है।
शनिवार रात से ट्रैफिक प्लान में बदलाव
शनिवार को कांवड़ियों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखते हुए अमरोहा प्रशासन ने हाईवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया। इसके बाद मुरादाबाद और रामपुर में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और वहीं का ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया।
छोटे वाहन लखनऊ से दिल्ली की लेन से गुजर सकेंगे
एएसपी अमरोहा अखिलेश भदौरिया ने जानकारी दी कि दिल्ली से मुरादाबाद की लेन अब पूरी तरह कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है। इस लेन पर किसी भी अन्य वाहन को आने की अनुमति नहीं है। मुरादाबाद से दिल्ली वाली लेन से छोटे वाहन सामान्य रूप से गुजरते रहेंगे।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट
रूट डायवर्जन के बाद मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन – रोडवेज बस, निजी बस, ट्रक आदि – को मुरादाबाद से बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदराबाद होते हुए मेरठ और फिर दिल्ली की ओर भेजा जा रहा है।
रामपुर में सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद
कांवड़ियों की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रामपुर प्रशासन ने 14 जुलाई सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।