राजस्थान के इस जिले में कड़ी सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी, 170 पुलिसकर्मी थे तैनात, आज है शादी, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Rajasthan News : राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के टाडावाड़ा गुजरान गांव में एक दलित परिवार को अपने बेटे की बिंदौरी निकालने के लिए पुलिस की सुरक्षा लेनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें।
Rajasthan News : राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के टाडावाड़ा गुजरान गांव में एक दलित परिवार को अपने बेटे की बिंदौरी निकालने के लिए पुलिस की सुरक्षा लेनी पड़ी। इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा और बारात के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। आयोग ने पुलिस से 15 दिन में इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व दलित परिवार के दो भाइयों ने शनिवार को निकलने वाली बिंदौरी में खलल पैदा होने की आशंका को लेकर पत्र दिया था। इस पर एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए शनिवार को एएसपी के नेतृत्व में करीब 170 पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात कर दिया। सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की बिंदौली निकाली गई। बताया गया कि शादी रविवार को होनी है।
दूल्हे के भाई ने बारात के लिए मांगी थी सुरक्षा
यह मामला उस घटना के एक हफ्ते बाद सामने आया है जब मध्यप्रदेश में एक दलित दूल्हे पर घुड़चढ़ी के दौरान हमला हुआ था। आयोग ने यह कार्रवाई तब की जब दूल्हे के भाई सुरेश ने जिला पुलिस को पत्र लिखकर अपने भाई दिनेश की बारात के लिए सुरक्षा मांगी थी। इसको लेकर उन्होंने 2022 की एक घटना का हवाला दिया। जिसमें एक दलित युवक की बारात में विघ्न डाला गया था। एसपी त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कर दी और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी लगाए। बिंदौरी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है।
टाडावाडा गुजरान में दलित दूल्हे की बिंदौली निकलते हुए व तैनात पुलिस जाप्ता।
बिंदौली के समय पर थी भीम सेना
बिंदौरी को लेकर इस समारोह में दूल्हे के परिजनों की ओर से भीम सेना को बुलाया गया था। ये लोग बिंदौरी में शामिल हुए। इस दौरान करीब 170 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहा। पुलिस ने बताया कि बिंदौरी शांतिपूर्ण निकाली जा चुकी है। किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।
Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस जिले में कड़ी सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी, 170 पुलिसकर्मी थे तैनात, आज है शादी, आयोग ने मांगी रिपोर्ट