ट्रेन से मनमोहक नजारा
गोरमघाट पहुंचते ही पर्यटकों ने झरनों के नीचे नहाकर बारिश का मजा लिया। खड्डों में छलांग लगाई और हरियाली में सेल्फी लीं। कैमरे में खूबसूरत नज़ारे क़ैद किए। कुछ लोग जोगमंडी मंदिर भी पहुंचे और दर्शन कर वापस लौटे। वापसी में भी भीड़ ने ट्रेन को भर दिया। स्टेशन पर जैसे ही रेल रुकी, सैकड़ों लोग दौड़ पड़े और जैसे-तैसे डिब्बों में जगह बनाई। कुछ यात्रियों को वापसी में गोरमघाट से सड़क मार्ग पकड़ना पड़ा। वे काछबली होकर निजी साधनों से लौटे।
हिल स्टेशन से कम नहीं मेवाड़ के पहाड़
इधर, कई पर्यटक कामलीघाट स्टेशन से भी रेल पकड़ने पहुंचे, लेकिन वहाँ से बहुत कम लोग ट्रेन में चढ़ सके। कई परिवार सीधे सड़क मार्ग से गोरमघाट, भीलबेरी, गौरीधाम और सातपालिया की तरफ निकले। झरनों में नहाकर मौसम का लुत्फ उठाया। गोरमघाट की हरियाली और झरनों ने इस बार फिर साबित कर दिया कि बरसात में मेवाड़ के पहाड़ किसी हिल स्टेशन से कम नहीं हैं।

अब रेल के साथ-साथ सड़क मार्ग से भी सैलानी बड़ी संख्या में गोरमघाट पहुंच रहे हैं। कुछ बाइक से, तो कुछ परिवार कारों में सफर कर रहे हैं।बारिश और हरियाली का यह जादू अगस्त-सितंबर में भी सैलानियों को यहाँ खींचता रहेगा। गोरमघाट की वादियों में सुकून और रोमांच का यही मिलाजुला मौसम इसकी पहचान है।