कार्ड में नामित लोगों की ईकेवाईसी आवश्यक
सरकार ने पिछले साल 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की थी। इसके लिए खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थियों के राशन कार्ड में शामिल सभी लोगों की एलपीजी आईडी मैपिंग (ईकेवाईसी) करवाना आवश्यक किया गया। इसके तहत 31 मार्च तक सभी गैस एजेंसी पर आईडीमैपिंग की गई। सरकार की मंशा है कि वास्तविक लोगों तक योजना का फायदा पहुंचे। जिले में 79 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने एलपीजी आईडी मैपिंग नहीं करवाई है।यह बताए जा रहे कारण
- * खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के पास गैस का कनेक्शन नहीं होना।
- * एलपीजी आईडी मिस मैच होना, इसमें 16 नबर का डिजीट होता है।
- * एलपीजी कनेक्शन पोर्टल पर शो नहीं होना, लाभार्थी की अनदेखी।
- * अधिकांश उपभोक्ता आदिवासी क्षेत्र के होने के कारण उपयोग नहीं करना।
जिले में अभी भी कई लोगों ने एलपीजी आईडी मैपिंग नहीं कराई है। इसके लिए राशन डीलरों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। शेष रहे नामों की ईकेवाईसी करवाने का प्रयास किया जाएगा। ईकेवाईसी नहीं कराने के कारणों के बारे में भी जानकारी की जाएगी।
- विजय सिंह, डीएसओ, रसद विभाग राजसमंद