यह भी पढ़ें:
6 बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी, CM हाउस में पोस्टिंग बताकर नौकरी का झांसा, FIR दर्ज पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रभात कुमार साहू पिता भुवन लाल निवासी ग्राम आसरा थाना डोगरगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पिछले 14 साल से ग्राम सालिक झिटिया अर्जुनी में रहा है और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी बीच जीवन पटेल पिता घनश्याम निवासी सालिक झिटिया से उसकी दोस्ती हो गई।
खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताया मंत्रालय में पदस्थ होने का दिया झांसाजीवन पटेल का जीजा तामेश्वर पटेल पिता सतिराम पटेल निवासी गारका देवरी जिला बालोद से उसकी मुलाकात हुई। तामेश्वर पटेल द्वारा खुद को मंत्रालय
रायपुर में भृत्य के पद पर पदस्थ होने और अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा दिया। कई लोगों को नौकरी में लगवाने की बात कही गई।
आरोपी तामेश्वर ने प्रभात साहू को भी नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया। 2 लाख रुपए ले लिया। रुपए लेने के बाद आरोपी नौकरी भी नहीं लगाई और रकम भी वापस नहीं किया। पुलिस आरोपी तामेश्वर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।