scriptNaxal Encounter: मदनवाडा में मुठभेड़, दो बड़े नक्सल लीडर्स विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर | Naxalite encounter in Madanwada, two big Naxalite leaders Vijay Reddy and Lokesh Salame reported dead | Patrika News
राजनंदगांव

Naxal Encounter: मदनवाडा में मुठभेड़, दो बड़े नक्सल लीडर्स विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों की लड़ाई जारी है। इस बीच ‘ऑपरेशन प्रयास’ को एक और बड़ी सफलता मिली है..

राजनंदगांवAug 13, 2025 / 07:13 pm

चंदू निर्मलकर

Naxal Encounter

नक्सली मुठभेड़ ( File Photo Patrika )

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रयास’ को बड़ी सफलता मिली है। खबर है कि सुरक्षाबलों ने दो बड़े नक्सल लीडर्स को मार गिराया है। (CG News ) इनमें विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के मौत की खबर आ रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Naxal Encounter: तेज बारिश के बीच जारी है मुठभेड़

जानकारी के अनुसार कांकेर जिले से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्र मदनवाड़ा के ग्राम रेतेगांव कारेकट्टा के बीच मंडा पहाड़ में नक्सलियों और डीआरजी टीम के साथ भीषण मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के प्रमुख सदस्य विजय रेड्डी, डीवीसी लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर है। इस बीच जंगल में तेज बारिश हो रही है।

पुलिस ने की मुठभेड़ की पुष्टि

भारी बारिश के बीच जंगल में पहाड़ को फोर्स ने चारों ओर से घेर रखा है। मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि, भारी बारिश के बीच डीआरजी और आईटीबीपी सुरक्षा बल के जवान एरिया को घेर रखे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / Naxal Encounter: मदनवाडा में मुठभेड़, दो बड़े नक्सल लीडर्स विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो