scriptजमीन का सौदाकर रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार | Fraud of Rs 17 lakhs by making false promises | Patrika News
राजनंदगांव

जमीन का सौदाकर रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

CG News: राजनांदगांव जिले में सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा व टेडे़सरा स्थित जमीन का सौदाकर रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था।

राजनंदगांवAug 01, 2025 / 05:11 pm

Shradha Jaiswal

सोमनी में रजिस्ट्री के झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार (photo-patrika)

सोमनी में रजिस्ट्री के झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार (photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा व टेडे़सरा स्थित जमीन का सौदाकर रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सांकरा बालाजी ड्रीम सिटी में प्लॉट विक्रय हो रहा था।
जिसके खरीदी के लिए आरोपी पी. विजय कुमार से संपर्क किया गया। पी विजय कुमार के माध्यम से बालाजी ड्रीम सिटी टेडे़सरा आवासीय प्लॉट ब्लॉक ए- प्लॉट नंबर 72 रकबा 2256.28 वर्ग फिट को विक्रय करने का 15 लाख 56 हजार 819 रुपए में सौदा कर बयाना व अन्य खर्च के लिए आरोपी पी विजय कुमार को 11 लाख 27 हजार व बालाजी ड्रीम सिटी टेड़ेसरा के प्लॉट नंबर 154, 155 को कुल 13 लाख 69 हजार 588 रूपए में सौदाकर बयाना व अन्य खर्च के लिए कुल 5 लाख 71 हजार 100 दिया गया।

योजना का लाभ देंगे: प्रधानमंत्री सम्मान निधि

राजनांदगांव ञ्च पत्रिका. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को सुबह 11 बजे वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपए के साथ सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 2 अगस्त को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पंचायत स्तर पर हितग्राहियों की उपस्थिति रहेगी।

छल पूर्वक विक्रय पत्र बनाया, मुख्तयारनामा कराया गया

रकम लेने के बाद आरोपी पी विजय कुमार द्वारा प्रार्थियों को प्लॉट का रजिस्ट्री कराने के नाम पर छल पूर्वक विक्रय पत्र तैयार किया गया। आम मुख्तयारनामा भी तैयार करवा लिया गया। आरोपी ने सभी मूल दस्तावेज अपने पास रख लिया।
आरोपी पी विजय कुमार रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकरण का ड्रामा करके छल से आम मुख्तारनामा के कागज बनवाकर प्रार्थियों के साथ 16 लाख 98 हजार 100 रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस आरोपी पी विजय कुमार को धारा 420, 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / जमीन का सौदाकर रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो