हैरत की बात यह है कि पार्क में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं, चहलपहल होती है। वहीं वाटर पार्क के कर्मचारी भी तैनात रहते हैं। इसके बाद भी मासूम डूब गया औैर उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है। लालबाग पुलिस भी हैरान है कि वाटर पार्क में मासूम डूब गया और किसी को भनक तक नहीं लगी।
CG News: मामले में पुलिस परिजनों के बयान का इंतजार कर रही
सुरक्षा के लिहाज से यहां
सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। कोई यहां आपत्ति जनक हरकत न कर दें, यह देखने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए होंगे पर चिंताजनक बात यह है कि जब मासूम डूबा होगा तक कर्मचारी कहां थे? इन सवालों के साथ लोग वाटर पार्क के सुरक्षा इंतजाम पर उंगलियां उठाने नहीं चूक रहे हैं। खबर है कि प्रशासन की ओर से वाटर पार्क की कभी जांच ही नहीं कराई गई है जबकि संचालन को लेकर सुरक्षा के कई मापदंड तय किए गए हैं।
CG News: कतराने लगे हैं
पुलिस इस मामले में सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में राते हुए जांच कर रही है। मौका मुआयना भी कर लिया गया है। मासूम के डूबने की घटना ने वाटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं तो वहीं लोग ऐसे स्थान पर जाने से कतराने लगे हैं। इस तरह टालमटोल
लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि परिजन अभी शोक में हैं। उनके आने के बाद बयान लिया जाएगा फिर आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में
वाटर पार्क प्रबंधन की ओर से टालमटोल किया जा रहा है। बच्चे मानसिक रूप से कमजोर बताकर जिमेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। बच्चा जब मानसिक रूप से कमजोर था तो उसे पानी में क्यों उतरने दिया गया? इस सवाल का जवाब प्रबंधन नहीं दे रहा।