scriptCG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार | arrested for supplying and selling narcotic drugs | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

CG News: राजनांदगांव जिले में शहर में नशीली टेबलेट व दवाइयां बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह द्वारा उड़ीसा से नशीली दवाइयों की सप्लाई कर शहर व जिले में बेची जा रही है।

राजनंदगांवJul 17, 2025 / 02:59 pm

Shradha Jaiswal

CG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)

CG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर में नशीली टेबलेट व दवाइयां बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह द्वारा उड़ीसा से नशीली दवाइयों की सप्लाई कर शहर व जिले में बेची जा रही है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नशीली दवाई नाइट्रो 10 व अन्य दवाइयां सप्लाई व बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने ही नशीली टेबलेट बेचने वाले शहर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

CG News: बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर व जिले में अवैध गांजा, शराब, नशीली दवाईयों के बिकी में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नील गिडलानी पिता संजय गिडलानी निवासी सिंधी कॉलोनी लालबाग और रविकांत सिंह राजपूत पिता नरसिंह राजपूत निवासी न्यु चंद्रा कॉलोनी राजनांदगांव को घेराबंदी कर उनके पास से 20 स्ट्रीप कुल 199 टेबलेट स्ट्रीप में जब्त की

तीनों आरोपी ओडिशा के

आरोपियों से पूछताछ में नशीली दवाइयां के गोरखधंधा का कारोबार उड़ीसा से जुड़े होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने नशीली दवाई नाइट्रो 10 की सप्लाई व बिक्री करने वाले आरोपी विष्णु हाथी पिता कोयारु निवासी कांटाभांजी जिला बलांगीर उड़ीसा, पूर्णचंद मेहर पिता बैकुंड निवासी भालुगुंडा उड़ीसा और राहुल तांड़ी पिता कृष्णा निवासी राजा खरियार उड़ीसा को गिरतार किया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो