scriptएमपी में बड़ा हादसा, खेत में धान रोपते समय दो लोगों की करंट से मौत | mp news Two people electrocuted to death while planting paddy in field | Patrika News
रायसेन

एमपी में बड़ा हादसा, खेत में धान रोपते समय दो लोगों की करंट से मौत

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।

रायसेनAug 06, 2025 / 04:23 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के दौरान करंट लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिसके चलते मंगलवार को उदयपुरा क्षेत्र के ग्राम रोसरा में हुई घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए है। मजदूर खेत रोपाई का काम कर रहे थे।

टीआई जयवंत सिंह काकोड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कुचवाड़ा के चार लोग ग्राम रोसरा में एक खेत में धान लगा रहे थे। इसी दौरान 19 वर्षीय रामू खेत में घुस रहे मवेशी को भगाने के लिए उसके पीछे भागा। तभी वह मेढ़ में लगी फेसिंग की चपेट में आ गया। रामू को चपेट में आता देखा ओमकार उसे बचाने के लिए दौड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद रामकृष्ण दोनों को बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। तभी हरिशंकर ने दोनों बेटों और ओमकार को फंसा देखकर बचाने की कोशिश की। मगर उसके हाथ भी फेंसिंग से चिपक गए। जिसके बाद ग्रामीणों में मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन काटा। जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा ले जाया गया। यहां पर रामू और ओमकार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जबिक रामकृष्ण अहिवार को प्राथमिक उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। ऐसे ही हरिशंकर के हाथ की उंगलियां बुरी तरह जल गई थी। जिनका इलाज किया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Raisen / एमपी में बड़ा हादसा, खेत में धान रोपते समय दो लोगों की करंट से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो