बाइक सवार को कार सवार बदमाशों ने रोका
पुलिस के मुताबिक शुभम कुमार जैन रविवार की रात अपने दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था। लोधीपारा चौक के पास कार सवार कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया। उस समय उसके दोस्त आगे निकल गए। शुभम से मारपीट करते हुए मोबाइल और बाइक लूटकर आरोपी भाग निकले। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू, कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली और उनके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूट की मोबाइल, बाइक को बरामद कर लिया है।
घर का दरवाजा खुलवाकर मारपीट और लूटपाट
पप्पू आदतन बदमाश है। सिविल लाइन में वारदात करने से पहले 17 मई की रात पप्पू और उसके साथी चीकू व आदित्य ने पंडरी में लूटपाट की थी। पुलिस के मुताबिक बिहार के मिथलेश राम और उसका साथी लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। 17 मई की रात वे अपने काम से लौटे और रात में खाना खाकर सो गए। रात करीब 4 बजे अचानक पप्पू और उसके साथियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खोला गया, वैसे ही अब्दुल्ला व उसके साथी भीतर घुस गए। चाकू दिखाकर मारपीट की। इसके बाद नकदी व जेवर लूटकर भाग निकले। इस मामले में अब्दुल्ला और दो साथी चीकू और आदित्य के खिलाफ पंडरी पुलिस ने पांच दिन बाद लूट का मामला दर्ज किया है। अब्दुल्ला सिविल लाइन थाने के मामले में गिरफ्तार हुआ। इसके बाद उसने पंडरी इलाके में भी लूट करने का खुलासा किया।
पता पूछने के बहाने रुकवाया, फिर चाकू सटाकर लूटा
माना इलाके में नाबालिगों के गैंग ने पता पूछने के बहाने एक राहगीर को लूट लिया। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। सभी आरोपी नाबालिग निकले। पुलिस के मुताबिक विष्णु विश्वास 16 मई की रात अपनी दोपहिया से माना कैंप जा रहे थे। इस दौरान वीआईपी रोड नहर के पास दोपहिया सवार अज्ञात बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोका। जैसे ही विष्णु ने अपनी गाड़ी रोकी, वैसे ही बदमाश ने उनके पेट में चाकू सटा दिया। इसके बाद उसके अन्य साथी भी पहुंच गए। विष्णु से मारपीट और मोबाइल व अन्य चीजें लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा। सभी नाबालिग निकले। उन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया।