scriptRaipur News: रायुपर के इस इलाके में दो दिन से नहीं मिल रहा पानी, जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया | Water is not available in this area of Raipur for two days, protest was registered | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायुपर के इस इलाके में दो दिन से नहीं मिल रहा पानी, जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया

Raipur News: शहर के लोगों पर करोड़ों रुपए की अमृत मिशन योजना के तहत पिछले दो-तीन साल में बिछाई गई पाइपलाइन मुसीबत बन गई है। कभी नलों में कम पानी आना तो कभी पानी टंकी का वॉल्व खराब और लीकेज की समस्या बनी हुई है।

रायपुरAug 04, 2025 / 01:14 pm

Love Sonkar

Raipur News: रायुपर के इस इलाके में दो दिन से नहीं मिल रहा पानी, जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया

जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन (Photo Patrika)

Raipur News: भरी बरसात में नगर निगम की कॉलोनियों और मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड के अंतर्गत आधा दर्जन मोहल्ले के 10 हजार से ज्यादा लोगों के घरों में पिछले दो दिन से पानी नहीं आया। इस वार्ड की पार्षद सरिता आकाश दुबे पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए रविवार को सुंदरनगर, मैत्रीनगर और लाखेनगर क्षेत्र के लोगों ने पानी टंकी और जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
नगर निगम में जल विभाग के अधिकारियों की लगातार बैठकें लेकर महापौर मीनल चौबे शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर जोर देती रही हैं। उनके निर्देश पर निगम में जल विभाग के अध्यक्ष संतोष साहू ने भी जोनवार बैठकें ली, लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

पाइपलाइन मुसीबत बनी

शहर के लोगों पर करोड़ों रुपए की अमृत मिशन योजना के तहत पिछले दो-तीन साल में बिछाई गई पाइपलाइन मुसीबत बन गई है। कभी नलों में कम पानी आना तो कभी पानी टंकी का वॉल्व खराब और लीकेज की समस्या बनी हुई है। मैत्रीनगर में रहने वाले संजय पांडेय ने बताया कि लगातार दूसरे दिन हजारों लोगो को नगर निगम के नल से पीने का पानी नहीं मिला।

टंकी से जलापूर्ति फेल

डंगनिया टंकी से जलापूर्ति फेल रही। यह क्षेत्र निगम के जोन 5 में आता है, जहां अश्वनी नगर, लाखेनगर,सुंदर नगर और डंगनिया की कॉलोनियों में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। निगम और जोन के अधिकारी पानी टंकी की मेनलाइन में लीकेज होने की समस्या बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस वार्ड की पार्षद सरिता आकाश दुबे कई दिनों से कांवड़ यात्रा की तैयारियों में व्यस्त हैं। पानी नहीं मिलने से नाराज लोग विरोध प्रदर्शन करने टंकी तक पहुंच गए।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायुपर के इस इलाके में दो दिन से नहीं मिल रहा पानी, जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया

ट्रेंडिंग वीडियो