CG Weather: छत्तीसगढ़ में आज भी तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी
CG Weather: रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर पेड़, बिजली के पोल और शेड्स गिर गए। वहीं आज मौसम विभाग ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
CG Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। गुरुवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर पेड़, बिजली के पोल और शेड्स गिर गए। वहीं आज मौसम विभाग ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
आंधी ने मचाई भयंकर तबाही रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार शाम चली आंधी ने जमकर तबाही मचाई। 70 से 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ऐसी आंधी 10 साल बाद चली है। देवेंद्र नगर चौक पर शेड गिरने से कई कारें दबी रही।
इसने तरपोंगी टोल को पूरी तरह गिर गया। लोहे का स्ट्रक्चर तेज हवा का दबाव नहीं झेल पाया और उड़कर पास में गिर गया। इससे घंटों ट्रैफिक जाम रहा। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेशभर में सैकड़ों जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिरने से कई घंटों तक ब्लैकआउट की स्थिति रही।
बिजली शिकायत केंद्र में बवाल रायपुर के लाखे नगर विद्युत शिकायत केंद्र में देर रात तक लोगों की लाइन लगी रही। कई हिस्सों में बिजली न होने की वजह से लोग यहां पहुंचे। लोगों ने बताया कि उनके फोन नहीं उठाए जा रहे, कर्मचारी सिर्फ मेंटेनेंस स्टाफ भेजने की बात कर रहे हैं मगर उनके मोहल्ले में मेंटेनेंस स्टाफ कई घंटे से नहीं पहुंचा है।
इस वजह से लोगों ने यहां नारेबाजी शुरू कर दी । पास ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी यहां पहुंची। आधी रात तक लोगों की लाइन शिकायत खिड़की के बाहर लगी रही , लोग अपने-अपने मोहल्ले की समस्या बताते रहे।
रायपुर के कई इलाकों में 24 घंटे बाद भी नहीं आई बिजली रायपुर के कई ऐसे क्षेत्र जहा आंधी तूफ़ान के 24 घंटे बाद भी बिजली नहीं आई। बिजली विभाग के अधिकारी सुबह से जुटे हुए है। लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई है। शिकायत करने के बाद भी बिजली नहीं आ रही है। रायपुर में कही-कही पर बिजली आ गई है।
Hindi News / Raipur / CG Weather: छत्तीसगढ़ में आज भी तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी