दफ्तर की टाइमिंग पर मैसेज साफ- इस पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सरकारी कामकाज में तेजी लाने के लिए कलेक्टर कन्नौजे मुख्यालय समेत पूरे जिले में दफ्तरों की टाइमिंग टाइट करने पर जोर दे रहे हैं। इस मामले में उन्होंने अमले को साफ संदेश दिया है कि किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। दफ्तर समय पर आना होगा। किसी की व्यक्तिगत लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े, इसके लिए जिम्मेदारों को अफसर-कर्मियों के दफ्तर आने-जाने के समय की मॉनीटरिंग को कहा है। वहीं, सुशासन तिहार के तहत मिली शिकायतों की गहन जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
राजस्व मामलों के निपटारे, रेकॉर्ड सुरक्षित रखने पर जोर
सरसींवा में कलेक्टर ने राजस्व अफसरों की अलग से बैठक ली। नामांतरण, फौती नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, रेकॉर्ड दुरुस्तीकरण जैसे मामलों के बारे में पूछा। इन सभी मामलों को सही तरीके से पंजीबद्ध करते हुए इनके रेकॉर्ड सुरक्षित रखने पर जोर दिया। पेंडिंग मामलों को लेकर कलेक्टर का स्पष्ट मत है कि फरियादियों को फिजूल में चक्कर कटवाने से काम नहीं चलेगा। समय निर्धारित करते हुए सभी मामले सुलझाए जाएं। बता दें कि कलेक्टर बनने के बाद अपनी पहली टीएल बैठक में भी डॉ. कन्नौजे ने पेंडिंग राजस्व मामलों के निपटारे पर जोर दिया था।