पाकिस्तानी घुसपैठियों पर भी हो कार्रवाई : विपक्ष
ध्यानाकर्षण में घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक उमेश पटेल ने विधायक चंद्राकर और बोहरा की मांग का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर गृह मंत्री शर्मा ने पाकिस्तानी नागरिक के रहने पर भी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता हासिल करने की छूट रहेगी।
घुसपैठियों का महामाया पहाड़ी पर कब्जा : चंद्राकर
चर्चा के दौरान विधायक चंद्राकर ने कहा, टीएस सिंहदेव ने पत्र लिखा था कि महामाया पहाड़ी पर कब्जा हो गया है। पश्चिम बंगाल तो बांग्लादेश बन ही गया है। समुचित कार्रवाई हो रही तो ये आ कैसे गए। चार राज्य पार कर रोहिंग्य, बांग्लादेशी आ कैसे गए। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, पहली बार एसटीएफ का गठन किया गया है। एम आधार ऐप से संदिग्ध का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। 19 प्रकरण दर्ज किया गया है।
बीएसयूपी मकानों में रह रहे बाहरी लोग : मूणत
विधायक राजेश मूणत ने कहा, संजय नगर, टिकरापारा में जितने बीएसयूपी के मकान बने हैं उनमें बड़ी संख्या में बाहरी लोग आकर बसे हैं। यहां अभियान चलाया जाए। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, पुलिस के साथ जरूर अभियान चलाया जाएगा।
40 बंग्लादेशी नागरिक फ्लाइट से गुवाहाटी भेजे गए
छत्तीसगढ़ में पिछले काफी समय से अपनी पहचान छिपाकर रहने वाले 40 बांग्लादेशी नागरिकों को विशेष विमान से गुवाहाटी भेजा गया है। उक्त सभी को राज्य पुलिस ने रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर और रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था। न्यायालीन कार्रवाई के बाद सभी को विमान से गुवाहाटी ले जाया गया है। जहां उक्त सभी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया गया है। बता दें कि उक्त सभी बांग्लादेशी नागरिकों को डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ रवाना किया गया है। बार्डर में बीएसएफ को सौंपे जाने के बाद सभी को वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।