बता दें कि पिछले दिनों भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने डीएमएफ का पैसा जारी नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने अपील की थी कि डीएमएफ की राशि गांव में ही खर्च करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, चूंकि सड़क, जल सहित अन्य कई विकास कार्य है, जो इस राशि से काफी हद तक पूरे हो सकते हैं।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गाना भी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने गाया था कि डीएमएफ के पैसा ला दे दो सरकार, एकर बदला में उजड़ गे हे हमर गांव गली खेत खार। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जारी होते ही कांग्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए साय सरकार को घेरा था।
रवि भगत कौन हैं?
रवि भगत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक सक्रिय आदिवासी युवा नेता हैं। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भगत को 2021 में भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया। भगत लंबे समय से आदिवासी समुदायों के अधिकारों और विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने धर्मांतरण और आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बैगा सम्मेलन जैसे आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह अपनी बेबाक शैली और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से जिले के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, यही बेबाकी अब उनके लिए मुसीबत बन गई है।