scriptCG News: बागियों पर भाजपा एक्शन! पार्टी ने दो नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब | Show cause notice issued to Sameera Paikra and Upendra Bahadur | Patrika News
रायपुर

CG News: बागियों पर भाजपा एक्शन! पार्टी ने दो नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

CG News: जिला पंचायत चुनाव के एक माह बाद प्रदेश भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बागी होकर चुनाव लड़ने वाले समीर पैकरा और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए बागी प्रत्याशी उपेंद्र बहादुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा है।

रायपुरApr 27, 2025 / 03:25 pm

Khyati Parihar

बागियों पर भाजपा एक्शन! पार्टी ने दो नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब
CG News: जिला पंचायत चुनाव के एक माह बाद प्रदेश भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बागी होकर चुनाव लड़ने वाले समीर पैकरा और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए बागी प्रत्याशी उपेंद्र बहादुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही नोटिस में यह भी कहा है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो पार्टी की प्राथमिक सदस्या से छह वर्षों के लिए निष्कासित भी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG BJP: भाजपा ने जिलाध्यक्ष शर्मा को पद से हटाया, गोपाल मोदी बनाए गए नए अध्यक्ष, जानें वजह?

मोदी कोरबा जिलाध्यक्ष नियुक्त

प्रदेश भाजपा ने कोरबा जिले के लिए नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा द्वारा जारी आदेश में गोपाल मोदी को कोरबा भाजपा जिला का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके पहले मनोज शर्मा कोरबा भाजपा जिला अध्यक्ष थे।

Hindi News / Raipur / CG News: बागियों पर भाजपा एक्शन! पार्टी ने दो नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो