अभी तक नहीं आई रायपुर में लाइट! बिजली बहाल होने में लग रहे घंटों, लोग रहे परेशान…
CG Heavy Storm: मई में औसतन 155, जून में 310 अंधड़
मौसम विभाग अंधड़ का पूर्वानुमान जरूर जारी करता है, लेकिन संपत्तियों को बचाने का कोई उपाय नहीं किया जा सकता। प्रदेश में अप्रैल से तापमान बढ़ने के साथ अंधड़ यानी तेज हवा चलने की शुरुआत हो जाती है। जब गर्मी ज्यादा हो, तब अंधड़ चलती है। इसकी गति अचानक बढ़ती है।1 मई को चली अंधड़, बिजली के पोल उखड़े, तार टूटे, ट्रांसफार्मर भी खराब
1 मई को राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अंधड़ ने सरकारी व निजी संपत्ति को उजाड़ कर दिया। अंधड़ से न केवल बिजली के पोल उखड़े, तार टूटे, बल्कि के कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी खराब हुए हैं। राजधानी में ही आंधी आबादी 10 घंटे से ज्यादा तक अंधेरे में डूबी रही। सैकड़ों पेड़ गिरे। होर्डिंग से लेकर पोस्टर भी उड़े हैं। कई स्थानों पर बिजली पोल तिरछे हो गए हैं। इसे हटाने या ठीक करने के लिए बिजली विभाग व नगर निगम का अमला लगा रहा। इन सब कार्य में काफी खर्च होता है। एक तरह से यह विभाग खर्च करता है।बिजली गिरने से औसतन 200 मौतें छत्तीसगढ़ में
प्राकृतिक बिजली गिरने से प्रदेश में हर साल औसतन 200 मौतें होती हैं। ये मौतें अप्रैल से सितंबर तक यानी 6 माह में होती हैं। प्री मानसून व मानसूनी बारिश में ज्यादा बिजली गिरती है। पेड़ के नीचे खड़े रहना या तालाब या किसी पानी के पास होना, ये खतरनाक होता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जब बेमौसम बारिश हो तो पेड़ के नीचे कभी खड़े नहीं होना चाहिए। बिजली ज्यादातर पेड़ पर ही गिरती है।राजधानी में इस तरह चलती है अंधड़
माह दिनों की संख्या मई 05जून 11
जुलाई 08
अगस्त 07
सितंबर 04
8 साल में प्रदेश में मई व जून में अंधड़
साल मई जून 2024 145 3012023 139 310
2022 131 295
2021 141 305
2020 145 308
2019 151 309
2018 142 301
2017 150 307