scriptछत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों के 36 डॉक्टरों-अफसरों पर केस दर्ज, CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप | Rawatpura Medical College scam: Cases filed against 36 doctors and officers from 7 states | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों के 36 डॉक्टरों-अफसरों पर केस दर्ज, CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप

Rawatpura Medical College scam: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज एक बार फिर गंभीर आरोपों और सीबीआई की बड़ी कार्रवाई के चलते सुर्खियों में है।

रायपुरJul 04, 2025 / 07:48 am

Laxmi Vishwakarma

7 राज्यों के 36 डॉक्टरों-अफसरों पर केस दर्ज (Photo source- Patrika)

7 राज्यों के 36 डॉक्टरों-अफसरों पर केस दर्ज (Photo source- Patrika)

Rawatpura Medical College scam: सीबीआई ने रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज संचालक (चेयरमैन) रविशंकर महाराज के खिलाफ कॉलेज की मान्यता और सीटें बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम को रिश्वत देने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। इसमें कहा गया है कि इस साजिश में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित 7 राज्योंं के 36 डॉक्टर और अधिकारी शामिल है। इसमें से 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Rawatpura Medical College scam: आरोपियों से पूछताछ

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ और उनके ठिकानों में तलाशी के दौरान दस्तावेजी और डिजिटल एविडेंस मिले थे। इसके आधार पर रावतपुरा इंस्टीट्यूट के संचालक और नेशनल हैल्थ अथॉरिटी के संयुक्त संचालक डॉ. जीतूलाल मीणा सहित सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। एनएमसी की टीम 30 जून को नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर पर पहुंची थी।
यह भी पढ़ें

Medical Colleges: सरकारी मेडिकल कॉलेजों पर लटकी एनएमसी की तलवार, सीटों में कटौती की आशंका

इस केस में सीबीआई ने श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन, तीन डॉक्टरों और कुछ दलालों को गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये छापेमारी कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई। वहीं छत्तीसगढ़ में 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। जांच में कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद हुए हैं।

मेडिकल शिक्षा के नाम पर बना लूट का अड्डा

Rawatpura Medical College scam: जानकारी के मुताबिक श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में अगर कोई छात्र NEET क्वालीफाई नहीं कर पाता है, तो कॉलेज प्रबंधन अलग-अलग कोटे का हवाला देकर मोटी रकम लेकर एडमिशन दे देता है। इस धांधली का शिकार प्रदेश सहित देशभर के छात्र-छात्राएं और उनके परिजन होते हैं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों के 36 डॉक्टरों-अफसरों पर केस दर्ज, CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो