लो वोल्टेज की समस्या आम
बिजली समस्या के साथ कई कॉलोनीवासी लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है। लो वोल्टेज के कारण घरों के टीवी, पंखे, कूलर, एसी पहले तो चल नहीं रहे। इसके अलावा बार-बार ट्रिप करने से इलेक्ट्रिक उपकरणों के खराब होने का डर भी उपभोक्ताओं को बना रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज की समस्या स्थायी रूप से दूर करने की मांग की है।टंकियों में नहीं चढ़ रहा पानी
बिजली सप्लाई सुबह के समय बाधित होने से सबसे बड़ी समस्या पानी नहीं चढऩे की हो रही है। लो वोल्टेज और बिजली सप्लाई बंद होने के कारण पंप नहीं चल रहे हैं। इससे छत की टंकियों में बोर का पानी नहीं चढ़ा पा रहे हैं। घरों के नलों मेें पानी नहीं आ रहा।अधिकारी नहीं उठाते उपभोक्ताओं का फोन
रायपुर शहर परिक्षेत्र-1 में कई जोन कार्यालयों के इंजीनियर व अधिकारी बदल गए हैं। उनसे उपभोक्ता काफी परेशान है। बिजली कटौती होने पर जब नए आए अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो वह उठाते हैं और न ही कोई जवाब मिलता है। इसलिए लोग लगातार बिजली कटौती से परेशान प्रदर्शन कर रहे हैं। गत दिनों कई उपभोक्ता व व्यापारी संगठनों ने बिजली जोन कार्यालय घेराव करने पहुंचे और तत्काल बिजली व्यवस्था सुधारने का ज्ञापन सौंपा।पूरा शहर ऑटो सिस्टम से जुड़ा, फिर भी कटौती
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रायपुर शहर ऑटो बिजली सप्लाई सिस्टम से जुड़ा है। यानी एक स्थान के ट्रांसफार्मर खराब होने पर बाधित होने पर दूसरे स्थान पर ऑटो कलेक्शन कर चालू किया जा सकता है। इसीलिए प्रत्येक ट्रांसफार्मर में उसकी क्षमता के 60 फीसदी ही लोड रखा जाता है। इसके बाद भी कर्मचारी किसी स्थान पर बिजली समस्या आने पर दूसरे स्थान से बिजली सप्लाई के लिए कनेक्शन नहीं जोड़ते और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।बिजली सप्लाई ठीक करने के निर्देश
रायपुर क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली सप्लाई अब सामान्य है। कहीं-कहीं पर मेंटेनेंस के कारण दिक्कत आ रही होगी तो वहां सप्लाई ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अधिकारियों को सप्लाई सुचारू रूप से शुरू रखने के लिए निर्देशित किया गया है।- मधुकर जामुलकर, सीई रायपुर परिक्षेत्र