200 से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी ने इस आयोजन को युवा ऊर्जा और नवाचार का जीवंत मंच बना दिया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और सचिव डॉ. एस. भारती दासन ने विजेताओं को सम्मानित किया। वायआई-हब शार्क टैंक फाइनलिस्ट में एग्रोफैब सस्टेनेबल को प्रथम पुरस्कार, अंगिरस को प्रथम रनर-अप और चीकू किड्स को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया। साथ ही मोटोगेट नवयुग इनोवेशन और रामप्रीत गृह उद्योग को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
स्टार्टअप इवेंट युवाओं की प्रतिभा को एक मंच देने के साथ प्रदेश की उद्यमिता यात्रा में नया अध्याय जोड़ गया। 14 स्टार्टअप्स को वित्तीय सहयोग और मार्गदर्शन सुविधा मिलने से यहां का स्टार्टअप इकोसिस्टम और मजबूत होगा।