देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से 103 स्टेशन अब पूरी तरह तैयार हैं। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 5 स्टेशन शामिल हैं, जिसमें बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल के उरकुरा भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।
CG News: अब इन हितग्राहियों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, CM साय ने की घोषणा, देखें
5 स्टेशन में ये सुविधाएं लाई गई हैं
इन स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। इन स्टेशनो के सुविधाओं में भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं। साथ ही, स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को भी स्टेशन डिज़ाइन में स्थान दिया गया है।उरकुरा स्टेशन पर किए गए प्रमुख विकास कार्य-
168 वर्गमीटर में नया स्टेशन भवन बुकिंग कार्यालय और पोर्च सहित3600 वर्गमीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया दोनों ओर फुटपाथ के साथ
10 नए प्लेटफॉर्म शेड यात्रियों को मौसम से सुरक्षा
4000 वर्गमीटर प्लेटफॉर्म सतह ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से निर्मित
नया प्रतीक्षालय (57 वर्गमीटर) स्वच्छ और वातानुकूलित
2 नए आधुनिक शौचालय पुरूष, महिला और दिव्यांगजनों के लिए
154 नई बेंचें स्टेनलेस स्टील और कांक्रीट से बनी।