scriptRaipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी | People were troubled by humidity throughout the day, it rained heavily at night | Patrika News
रायपुर

Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी

Raipur Weather: राजधानी के वातावरण में सुबह 62 व शाम को 38 फीसदी आर्द्रता यानी नमी होने के कारण लोग उमस से बेहाल है। ज्यादा गर्मी नहीं है, लेकिन उमस से लोगों का पसीना निकाल दिया है। रात में राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई। बिजली भी चमक रही थी और […]

रायपुरMay 22, 2025 / 07:54 am

Love Sonkar

Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी
Raipur Weather: राजधानी के वातावरण में सुबह 62 व शाम को 38 फीसदी आर्द्रता यानी नमी होने के कारण लोग उमस से बेहाल है। ज्यादा गर्मी नहीं है, लेकिन उमस से लोगों का पसीना निकाल दिया है। रात में राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई। बिजली भी चमक रही थी और बादल भी गरज रहे थे।
यह भी पढ़ें: केरल-बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहा मानसून, अगले 3 दिन तक बारिश के आसार, आंधी-तूफान का अलर्ट

22 व 23 मई को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आंधी चलेगी। बारिश भी होगी। कहीं-कहीं गाज भी गिरने की संभावना है। 24 घंटे बाद उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी।
Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी
यानी नौतपा का पहला दिन 25 मई को भीषण गर्मी पड़ने की संभावना कम है। राजधानी में दिनभर हल्के बादल छाए रहे, लेकिन उमस रात व दिन में भी रही। अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।
Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी
वहीं, न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री ज्यादा रहा। 22 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश व बाकी जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी
पिछले 24 घंटे में दुर्ग व मनोरा में 2-2, सन्ना, कुकरेल, भोपालपट्टनम, देवरी बंगला में एक-एक सेमी बारिश हुई। केरल में 3-4 दिनों में मानसून पहुंचने की संभावना है। रायपुर में अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा।
Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी
Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी

Hindi News / Raipur / Raipur Weather: दिनभर उमस से बेहाल हुए लोग, रात में हुई जमकर बारिश, अगले दो दिन पूरे प्रदेश में चलेगी आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो