Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, भाजपा मंत्री पर एफआईआर की मांग
Colonel Sophia Qureshi: बीजेपी मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उपाध्याय ने कहा कि इस मंत्री का विवादास्पद बयान पहली बार का नहीं है ऐसे कई बयान हैं।
Colonel Sophia Qureshi: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में राजधानी के समस्त कांग्रेसी आज रायपुर सिविल लाईन थाना में बीजेपी मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज कराने पहुँचे। विकास उपाध्याय ने बताया कि बीजेपी मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उपाध्याय ने कहा कि इस मंत्री का विवादास्पद बयान पहली बार का नहीं है ऐसे कई बयान हैं जिनमें मंत्री विजय शाह विवादों से घिरे रहते हैं।
उन्होंने बताया कि मंत्री विजय शाह बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के ऊपर भी कुछ इसी तरह की टिप्पणी करके बच निकले थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रवैये को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी से कहना चाहती है कि यदि वे अपने भाजपा मंत्रीमण्डल का सम्मान बरकरार रखना चाहते हैं तो तत्काल मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें।
पुरे परिवार में है देशसेवा का भाव उपाध्याय ने बताया उनके दादा भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक (आरटी) कैडर में सेवारत थे, जबकि उनके पिता, ताज मोहम्मद कुरैशी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर का हिस्सा थे और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध भी लड़े थे। उनके परदादा ब्रिटिश भारतीय सेना में सेवारत थे और ऐतिहासिक 1857 के विद्रोह का हिस्सा थे। कर्नन सोफिया कुरैशी की सेवा की परंपरा जारी है क्योंकि उनका 18 वर्षीय बेटा अब भारतीय वायु सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहा है, और उनकी बेटी भी वर्दी पहनने की इच्छा रखती है। ऐसे परिवार जो कि देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार बैठा है उस परिवार की बेटी के ऊपर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारत देश की गरिमा को ठेस पहुँचाने जैसा है। उपाध्याय ने बताया कि कर्नल सोफिया कुरैशी को स्पेशल सर्विस मेडल, ऑपरेशन विजय मेडल जैसे 10 मेडल से पुरूस्कृत किया जा चुका है।
एफआईआर दर्ज करने की मांग पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज सिविल लाईन थाने में सैंकड़ों से भी अधिक संख्या में कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी को मंत्री विजय शाह के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में भाजपा के मंत्री विजय शाह ने हाल ही में एक मंच से अपने बयान में भारत की बेटी, हमारी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बेटी बताकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है जो कि विभिन्न अखबारों एवं समाचारों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है उनकी यह टिप्पणी देश की जांबाज बेटी के लिए अतिअशोभनीय है। जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है साथ ही बीजेपी मंत्री विजय शाह पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई।
प्रदर्शन में उपस्थित रहे ये चेहरे आज विकास उपाध्याय के साथ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, कमलाकांत शुक्ला, दिनेश ठाकुर, सुरेश उपाध्याय, हनी बग्गा, बाकर अब्बास, पूजा देवांगन, अशोक ठाकुर, नवीन चन्द्राकर, शिव श्याम शुक्ला, दिनेश तिवारी, वेद प्रकाश कुशवाहा, किशनपुरी गोस्वामी, हर्षित जायसवाल, श्रीनाथ भोगल, अजीज़ भिन्सरा, कमलेश नाथवानी, दिलीप चौहान, तारिख खान, अमित शर्मा लल्लू, राहुल धनगर, संकल्प मिश्रा, भूपेन्द्र साहू, विक्की शर्मा, मोहसिन खान, बंशी कन्नौजे, संदीप सिरमोर, अभिषेक ठाकुर, मेहताब हुसैन सहित सैंकड़ों से भी अधिक संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Hindi News / Raipur / Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, भाजपा मंत्री पर एफआईआर की मांग