Medical Colleges: निरीक्षण ऑनलाइन हुआ
एनएमसी ने डीएमई व सभी डीन की बैठक में कॉलेजों को अलर्ट भी किया है कि कमियां दूर कीजिए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। नया सत्र अगले माह शुरू होगा। इसके पहले नेशनल मेडिकल कमीशन सभी कॉलेजों को मान्यता देगा। मान्यता के पहले सभी कॉलेजों का निरीक्षण किया गया है। यह निरीक्षण ऑनलाइन हुआ है। काउंसलिंग इस माह शुरू होने की संभावना है। इससे पहले कॉलेजों की मान्यता जरूरी है। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि नेहरू मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर व एडवांस मशीनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन सीनियर रेसीडेंट कम है।निजी कॉलेज जुगाड़ से मान्यता की फिराक में
नवा रायपुर स्थित रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में सीबीआई की रेड के बाद स्पष्ट हो गया है कि कुछ निजी कॉलेज असेसर (एनएमसी के निरीक्षक) को पैसे खिलाकर मान्यता लेने की फिराक में है। पिछले साल ही कॉलेज को मान्यता मिली थी और इस साल 150 से 250 सीटें बढ़ाने के लिए निरीक्षण किया गया। इसमें 25 लाख रुपए की लेनदेन की खबर सामने आई है।G News सांप के ज़हर से जूझी मासूम, 97 घंटे वेंटिलेटर में जंग जीतकर पाई नई जिंदगी
Medical Colleges: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की स्थिति, कॉलेज पद स्वीकृत खाली
रायपुर: प्रोफेसर 38 01एसो. प्रोफेसर 91 29
असि. प्रोफेसर 166 76 बिलासपुर: प्रोफेसर 24 10
एसो. प्रोफेसर 63 33
असि. प्रोफेसर 93 45
एसो. प्रोफेसर 33 11
असि. प्रोफेसर 50 29 रायगढ़: प्रोफेसर 22 11 एसो. प्रोफेसर 19 05
असि. प्रोफेसर 40 17 राजनांदगांव: प्रोफेसर 23 13
सो. प्रोफेसर 30 14
असि. प्रोफेसर 50 37
एसो. प्रोफेसर 26 10
असि. प्रोफेसर 40 06 कांकेर: प्रोफेसर 24 21
एसो. प्रोफेसर 33 28
असि. प्रोफेसर 46 34 कोरबा: प्रोफेसर 24 21
एसो. प्रोफेसर 33 23
असि. प्रोफेसर 46 22 महासमुंद: प्रोफेसर 24 17
एसो. प्रोफेसर 33 13
असि. प्रोफेसर 46 26
एसो. प्रोफेसर 38 30
असि. प्रोफेसर 67 40 कुल स्वीकृत पद इस तरह पद स्वीकृत खाली
प्रोफेसर 241 117 एसो. प्रोफेसर 399 196
असि. प्रोफेसर 644 332 सीनियर रेसीडेंट 518 375
(डीएमई कार्यालय के अनुसार)