असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा जिले के 5 परीक्षा केंद्रों में हुई। प्रथम पाली (10 बजे से 12 बजे) में कुल 1584 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल 547 उपस्थित रहे। दूसरी पाली (2 बजे से 5 बजे) में उपस्थिति और भी कम रही 524 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में पूरे राज्य में लगभग 1.29 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से लगभग 88त्न उपस्थित हुए। रायपुर जिले में 33 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। जहां कुल 11774 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10006 उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ से जुड़े ये सवाल पूछे
प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में
छत्तीसगढ़ से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जो राज्य की संस्कृति, प्रशासन, इतिहास और भूगोल की जानकारी को परखते हैं। कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार रहे….
- बस्तर के मुरिया विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?
- 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले में नगरीय जनसंख्या सर्वाधिक है?
- पेपर मिल कहां है?
- 1857 की क्रांति का नायक कौन था?
- राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
- प्रथम नक्सल मुक्त गांव कौन सा है?
- प्रथम किन्नर सरपंच कौन बनीं?
- निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ?
- फुटका पहाड़ में कौन सा खनिज पाया जाता है?
- लौह अयस्क किस प्रकार का है?
- प्रशासन अकादमी की स्थापना कब हुई?
- राज्य की सबसे लंबी सीमा किस राज्य से लगती है?
- रायपुर में वैगन रिपेयर शॉप कब शुरू हुई?
- गांधीजी ने किस छत्तीसगढ़ी नेता को अपना गुरु माना था?
- जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग किस स्थान से हैं?