Mahadev Satta App: युवक को सट्टा चलाते हुए पकड़ा गया
इसी तरह तेलीबांधा इलाके में म्यूल खाता खोलने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा गया है। खमतराई में एक युवक को सट्टा चलाते हुए पकड़ा गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि देवेंद्र नगर इलाके में महादेबुक सट्टा चलाते निखिल वाधवानी को पकड़ा गया। उससे पूछताछ में
महादेवबुक के कई पैनल संचालकों के बारे में जानकारी मिली। इसी के तहत देहरादून के एक होटल में छापा मारा गया।
मौके से महादेवबुक सट्टा का पैनल क्रिक बज 89 के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाते बुनकर सोसाइट आमापारा निवासी दिव्य चंद्रवंशी, राहुल साहू, तोषण देवांगन और समीर सिंह ठाकुर, भिलाई के खुर्सीपार निवासी नितेश साहू, यूपी के जललाबाद निवासी देवेश कुमार और भिलाई के आनंद कुमार दास को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, राउटर, एटीएम कार्ड जब्त किए गए। इसी तरह खमतराई इलाके में ऑनलाइन सट्टा चलाते जे.डेनियल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये हैं रायपुर के मास्टरमाइंड
देहरादून में महादेवबुक सट्टा ऐप के पैनल संचालन के मास्टरमाइंड आजादचौक निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू है। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। महादेव का पैनल खरीदकर यही चलवा रहे थे।
म्यूल खातों में 1-1 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 5 गिरफ्तार
Mahadev Satta App: तेलीबांधा इलाके में दो भाइयों के दस्तावेज लेकर महादेवबुक के लिए बैँक खाता खुलवाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरांग कुमार वल्थरे और उनके भाई से मोतीनगर टिकरापारा निवासी अब्दुल मेमन ने पहचान संबंधी दस्तावेज लिए। इसके बाद उनके नाम से बैंक खाता खुलवा लिया और मोबाइल नंबर भी लेकर अपने पास रख लिया। इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में खाते खोले गए थे। बाद में खुलासा हुआ कि इन खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। अब्दुल कई लोगों के बैंक खाते लेकर इसी तरह इस्तेमाल करता है। इसकी शिकायत पर अपराध दर्ज करके पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि फैय्याज अहमद, सुमित खटवानी, संजय जोतवानी और अविनाश वाधवा के साथ मिलकर दूसरों के दस्तावेज लेकर बैंक खाते खुलवाते हैं। इन बैंक खातों और मोबाइल नंबर को महादेवबुक से जुड़े एजेंटों को देते हैं।
20 मामले दर्ज, 56 गिरफ्तार
आईपीएल क्रिकेट के इस सीजन में अब तक ऑनलाइन सट्टे के 20 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 1 करोड़ से अधिक राशि भी जब्त की गई है। 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है।
राजनीतिक दल के कार्यकर्ता का बेटा
देहरादून में पकड़े सटोरिए में से बुनकर सोसाइटी निवासी एक आरोपी के पिता एक बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता है। दल में उनके पिता काफी सक्रिय रहते हैं और कई नेताओं से भी संबंध हैं। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी बड़े स्तर पर सट्टा संचालन में लगा था।