scriptCG Fraud: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा, 27 लाख से अधिक की कर दी ठगी | Made friendship on social media and deceived people into trading shares | Patrika News
रायपुर

CG Fraud: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा, 27 लाख से अधिक की कर दी ठगी

CG Fraud: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुरJul 17, 2025 / 09:45 am

Love Sonkar

CG Fraud: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा, 27 लाख से अधिक की कर दी ठगी

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा (Photo Patrika)

CG Fraud: सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी एक युवती की बातों में आकर एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर कारोबारी मोहिंदर पाल की रिया नाम की युवती से दोस्ती हो गई। फेसबुक में चैटिंग के बाद वाट्सऐप कॉल में बातचीत होने लगी। इसके बाद उसने एक ट्रेडिंग ऐप भेजा और दावा किया कि इसके जरिए शेयर ट्रेडिंग करने पर भारी फायदा होगा। मोहिंदर उसकी बातों में आ गया। इसके बाद उसके भेजे गए ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कर लिया। फिर उसकी बताई कंपनियों में पैसा लगाने लगा। शुरुआत में फायदा हुआ।
इसके बाद वह लालच में आ गया। उसने 4 से 14 जुलाई तक कुल 27 लाख 96 हजार 428 रुपए जमा कर दिए, लेकिन इसका रिटर्न उन्हें नहीं मिला। इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा, 27 लाख से अधिक की कर दी ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो