scriptCG News: जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर दूसरे शहर में कर रहा प्रैक्टिस, बुरा फंसा प्रबंधन, कहा- अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? | Junior resident doctor is practicing in another city, management is in trouble | Patrika News
रायपुर

CG News: जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर दूसरे शहर में कर रहा प्रैक्टिस, बुरा फंसा प्रबंधन, कहा- अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

CG News: जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर नौकरी तो आंबेडकर अस्पताल में कर रहा है, लेकिन छुईखदान में निजी अस्पताल भी चला रहा है। उनके पास एमबीबीएस के साथ गायनी डिप्लोमा की डिग्री भी है।

रायपुरJul 16, 2025 / 09:38 am

Love Sonkar

CG News: जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर दूसरे शहर में कर रहा प्रैक्टिस, बुरा फंसा प्रबंधन, कहा- अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर दूसरे शहर में कर रहा प्रैक्टिस (Photo Patrika)

CG News: पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में पदस्थ एक रेगुलर जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर अस्पताल में कम, प्राइवेट प्रैक्टिस में ज्यादा ध्यान दे रहा है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन ने डीन से जवाब मांगा है कि एक नियमित डॉक्टर दूसरे शहर में कैसे प्रैक्टिस कर सकता है। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर कमिश्नर ने कॉलेज प्रबंधन के उच्चाधिकारी को इस मामले में खूब खरी खोटी भी सुनाई है।

संबंधित खबरें

जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर नौकरी तो आंबेडकर अस्पताल में कर रहा है, लेकिन छुईखदान में निजी अस्पताल भी चला रहा है। उनके पास एमबीबीएस के साथ गायनी डिप्लोमा की डिग्री भी है। इसलिए वह गायनेकोलॉजिस्ट बतौर निजी अस्पताल का संचालन कर रहा है। उन्होंने मुंबई सर्जन कोर्स से दुर्ग जिला अस्पताल में ऑब्स एंड गायनी का डिप्लोमा कोर्स किया है। चूंकि रेडियोलॉजी में जूनियर रेसीडेंट डॉक्टरों की खास भूमिका नहीं रहती इसलिए मौके की नजाकत को समझते हुए डॉक्टर ज्यादातर समय गायब रहता है।
पत्रिका ने इस मामले में रेडियो डायग्नोसिस के एचओडी से पतासाजी की थी, जिसमें उनके बिना ड्यूटी में आए हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर मिला था। यानी विभाग का कोई स्टाफ उनका रेगुलर हस्ताक्षर कर रहा है। हालांकि इस मामले में सब कुछ पता होते हुए भी न अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई की और न ही कॉलेज ने। हाल में खैरागढ़ के कुछ जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से डॉक्टर की शिकायत की थी। कलेक्टर ने यह पत्र कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन के पास भेज दिया। इससे कमिश्नर शिखा राजपूत तिवारी खूब नाराज बताई जा रही हैं।
दरअसल, इस मामले को लेकर ध्यानाकर्षण में विधानसभा में सवाल लगाया जा सकता है। इसी बात को लेकर चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारी टेंशन में आ गए हैं। कमिश्नर इस बात से भी नाराज बताई जा रही हैं कि अस्पताल व कॉलेज प्रबंधन ने डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि मामले की जानकारी पहले से है।

Hindi News / Raipur / CG News: जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर दूसरे शहर में कर रहा प्रैक्टिस, बुरा फंसा प्रबंधन, कहा- अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

ट्रेंडिंग वीडियो