JEE Advanced Exam: ऐसा रहा विषयवार सवालों की संख्या
फिजिक्स और मैथ्स के सवालों का डिफिकल्टी लेवल अपेक्षाकृत अधिक रहा। इस वर्ष दोनों पेपर में 48-48 प्रश्न पूछे गए, यानी कुल 96 सवाल। तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 16-16 प्रश्न थे। कुल पेपर 180-180 अंकों के रहे, यानी अधिकतम अंक 360। पिछले वर्ष जहां प्रत्येक पेपर में 17-17 प्रश्न थे, इस बार यह संख्या घटाई गई। पेपर-1 का पैटर्न
सेक्शन 1: सिंगल च्वाइस के 4 प्रश्न (प्लस 3, माइनस 1) सेक्शन 2: मल्टीपल च्वाइस के 3 प्रश्न (प्लस 4, माइनस 2) सेक्शन 3: 6 प्रश्न नो नेगेटिव, प्रत्येक 4 अंक
सेक्शन 4: मैच द कॉलम के 3 प्रश्न (प्लस 4, माइनस 1)
पेपर-2 का पैटर्न
सेक्शन 1: सिंगल च्वाइस के 4 प्रश्न (प्लस 3, माइनस 1) सेक्शन 2: मल्टीपल च्वाइस के 4 प्रश्न (प्लस 4, माइनस 2) सेक्शन 3: इंटीजर टाइप 8 प्रश्न, नो नेगेटिव, प्रत्येक 4 अंक
क्या कहते हैं अभ्यर्थी
अभ्यर्थी दिग्विज मिश्रा ने कहा कि मेरे हिसाब से पेपर मीडियम था, हालांकि मैथ्स कठिन रहा। केमेस्ट्री में लेंदी सवाल पूछे गए थे। मैकेनिक्स के सवाल भी कठिन आए। अभ्यर्थी आकाश वर्मा ने कहा कि पेपर मॉडरेट रहा। मैथ्स कठिन था। मैंने फिजिक्स के क्वेश्चंस ज्यादा अटैंप्ट किए। फिजिक्स में मैग्नेटिज्म और इलेक्ट्रिसिटी पर ज्यादा सवाल पूछे गए। केमेस्ट्री में इनऑर्गेनिक पर ज्यादा प्रश्न थे।