scriptSmart meter: स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, 87349 हजार वसूला जुर्माना, केस दर्ज | Electricity theft by tampering with smart meter, 87349 thousand rupees fine collected | Patrika News
रायपुर

Smart meter: स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, 87349 हजार वसूला जुर्माना, केस दर्ज

Smart meter: स्मार्ट मीटर की मॉनीटरिंग के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) गुढिय़ारी स्थित स्मार्ट मीटर सेल के कंट्रोल रूप के ऑनलाइन सिस्टम ने स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ का मामला पकड़ा।

रायपुरJul 17, 2025 / 10:48 am

Love Sonkar

Smart meter: स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, 87349 हजार वसूला जुर्माना, केस दर्ज

स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी (Photo Patrika)

Smart meter: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी से अधिकारी हैरान हैं। ऐसा पहला मामला रायपुर में मिला है। राजधानी के ब्राह्मण पारा स्थित उपभोक्ता आलोक शर्मा घरेलू 3 फेस कनेक्शन के स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। स्मार्ट मीटर की मॉनीटरिंग के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) गुढिय़ारी स्थित स्मार्ट मीटर सेल के कंट्रोल रूप के ऑनलाइन सिस्टम ने स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ का मामला पकड़ा।
शुरुआती जांच में मीटर में गड़बड़ी का मामला पता चलने पर विजिलेंस टीम ने उपभोक्ता के घर का मीटर सीज कर जांच के लिए भिलाई भेजा, जहां उपभोक्ता और विजिलेंस टीम की उपस्थिति में मीटर की जांच की गई, जिसमें मीटर के दोनों बाक्स सील व अन्य समस्त सीलों को क्षतिग्रस्त कर अंदर छेड़छाड़ करने की मामले की पुष्टि हुई। इसके बाद बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने उपभोक्ता पर 11 जुलाई को एफआईआर कराई और उपभोक्ता पर जब से स्मार्ट मीटर लगा और गड़बड़ी तक के बीच के समय तक की खपत की गणना कर उपभोक्ता पर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत 2.5 गुना करीब 87349 रुपए का जुर्माना किया गया।
बड़े गिरोह से छेड़छाड़ कराने का शक

बिजली विभाग के अधिकारियों को शक है कि मीटर टैम्परिंग के मामले में कोई गिरोह सक्रिय हो सकता है। रायपुर शहर के अधीक्षण अभियंता एम. विश्वकर्मा का कहना है कि स्मार्ट मीटर में आम उपभोक्ता गड़बड़ी नहीं कर सकता है। इसके पीछे किसी बड़े गिरोह के काम करने का शक है। इसीलिए गड़बड़ी करने वाले उपभोक्ता पर एफआईआर कर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है, जिससे उससे पूछताछ कर स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी करने वाले लोगों का पता चल सके।
तुरंत पता चलेगी छेड़छाड़

स्मार्ट मीटर में की गई छेड़छाड़ व गड़बड़ी की सूचना तुरंत स्मार्ट मीटर सेल के कंट्रोल रूम के ऑनलाइन सिस्टम को प्राप्त हो जाती है। ऐसे में किसी भी गड़बड़ी को पकड़ना आसान हो गया है। इसीलिए प्रदेशभर में जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाने काम तेजी से चल रहा है।
गिरफ्तारी की तलवार

एफआईआर और जुर्माना के बाद उपभोक्ता ने 87349 रुपए का बिल का भुगतान कर दिया। लेकिन उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बिजली विभाग उपभोक्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के लिए पुलिस को कहा है।

Hindi News / Raipur / Smart meter: स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, 87349 हजार वसूला जुर्माना, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो