scriptCG Fraud News: ड्राइवर का मोबाइल चोरी, PhonePe से उड़ा लिए एक लाख रुपए… FIR दर्ज | Driver's mobile stolen, Rs 1 lakh stolen from PhonePe | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: ड्राइवर का मोबाइल चोरी, PhonePe से उड़ा लिए एक लाख रुपए… FIR दर्ज

CG Fraud News: रायपुर में गुढ़ियारी इलाके में नागरिक आपूर्ति निगम के ड्राइवर का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद शातिर चोर ने उनके मोबाइल से फोनपे के जरिए एक लाख पार कर दिया।

रायपुरJul 10, 2025 / 12:23 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: ड्राइवर का मोबाइल चोरी, PhonePe से उड़ा लिए एक लाख रुपए... FIR दर्ज(photo-unsplash

CG Fraud News: ड्राइवर का मोबाइल चोरी, PhonePe से उड़ा लिए एक लाख रुपए… FIR दर्ज(photo-unsplash

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुढ़ियारी इलाके में नागरिक आपूर्ति निगम के ड्राइवर का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद शातिर चोर ने उनके मोबाइल से फोनपे के जरिए एक लाख पार कर दिया। इसकी शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

CG Fraud News: नॉन के ड्राइवर का मोबाइल चोरी

पुलिस के मुताबिक मुन्ना लाल पटेल नागरिक आपूर्ति निगम में ड्राइवर के तौर पर पदस्थ हैं। वे सब्जी खरीदने सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी चौक सब्जी बाजार गए। इस दौरान अज्ञात चोर ने उनकी जेब से मोबाइल पार कर दिया। बाजार में सब्जी खरीदने के बाद भुगतान करने के लिए उन्होंने मोबाइल चेक किया, तो मोबाइल गायब था। आसपास तलाश करने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा।
करीब एक घंटा बाद उनके फोनपे से 60 हजार रुपए का आहरण हो गया। इसके कुछ देर बाद 39 हजार से अधिक का आहरण हो गया। इस तरह उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख रुपए अज्ञात चोर ने उनके फोनपे के जरिए निकाल लिया। इसकी शिकायत उन्होंने गुढ़ियारी थाने में की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: ड्राइवर का मोबाइल चोरी, PhonePe से उड़ा लिए एक लाख रुपए… FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो